इकट्ठा करने का शौक

इसी पुस्तक के किसी पाठ में है कि कुछ लोगों को कोई खास वस्तु इकट्ठा करने का शौक होता है। कुछ लोग गुडिया, पस्तकें, चित्र तो कुछ लोग डाक-टिकट इकट्ठे करते हैं।


i. यदि तुम्हें भी कोई चीज़ इकट्ठा करने का शौक है तो उसके बारे में अपने साथियों को बताओ।


ii. अपने या अपने किसी परिचित के बारे में लिखो जो इस तरह की चीज़े इकट्ठा करता हो। तुम इन चीज़ो के बारे में लिख सकते हो-


क) उन्हें कौन-सी चीज़ इकट्ठा करने का शौक है?


ख) वे इन्हें कहाँ-कहाँ से इकट्ठा करते हैं?


ग) उनके इस शौक की शुरुआत कैसे हुई?


घ) वे इकट्ठी गी गई चीज़ो को कैसे सँभालकर रखते हैं?


ङ) इन चीज़ो को इकट्ठा करने और रखने में कौन कौन सी समस्याएँ होती हैं?


i) मुझे बचपन में डाकटिकट और महापुरुषों के चित्र इकट्ठा करने का शौक था और इसी कारण से आज भी मेरे पास बड़ी संख्या में बचपन में इकट्ठे दिए गए डाक टिकट एवं महापुरुषों के चित्र संग्रहित हैं|


ii) क) मेरे एक परिचित को चित्र इकट्ठा करने का शौक है।


ख) वे इन चित्रों को विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं से काटकर इकट्ठा करते हैं।


ग) उनके इस शौक की शुरुआत उनके बचपन से जिज्ञासावश हुई।


घ) वे इकट्ठी की गई चीजों को एक एलबम में संभाल कर रखते हैं।


ड) इन चीजों को संभाल कर रखने में समस्या इसकी सुरक्षा को लेकर रहती है।


1